क्रिकेट

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 25 रन से जीता मैच, गुजरात जायंट्स की हार

महिला प्रीमियर लीग 2024 के 10 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गयी।
कप्तान मेग लैनिंग (55) के अर्धशतकीय पारी के बाद जोस जोनासन और राधा यादव की दमदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से हरा दिया। दिल्ली ने आठ विकेट पर 163 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया। दिल्ली कैपिटल्स की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। जिससे टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। गुजरात की टीम को इतने ही मैच के बाद अब भी पहली जीत का इंतजार है।
लैनिंग ने 41 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। उन्हें एलिस कैपसी (17 गेंद में 37 रन) का अच्छा साथ मिला। प्लेयर ऑफ द मैच जोनासन ने गेंद से कमाल करने से पहले बल्ले से भी सात गेंद में 11 रन का योगदान दिया। गुजरात के लिए मेघना सिंह ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के लिए एश्लीघ गार्डनर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में विफल रहा। गार्डनर ने 31 गेंद में 40 रन का योगदान दिया।
दोनों टीमें इस मैच में दो-दो बदलाव के साथ उतरी थी। गुजरात ने चोटिल हरलीन देयोल और स्नेहा राणा की जगह तरन्नुम पठान और वेदा कृष्णमूर्ति को शामिल किया, जबकि दिल्ली ने तेज गेंदबाज मारिजाने काप और मीनू मणि को आराम दिया और एनाबेल सदरलैंड और तेज गेंदबाज टिटास साधु को टीम में शामिल किया। लक्ष्य का बचाव करते हुए टिटास ने पहला ओवर मेडन दिया तो वही दूसरे ओवर में शिखा पांडे (28 रन पर एक विकेट) ने लॉरा वुलफार्ट को खाता खेले बगैर पवेलियन की राह दिखाई।

error: Content is protected !!