उधमसिंह नगर

दूसरे दिन भी रुद्रपुर में डटी है आयकर विभाग की टीम, व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने बाजार बंद कर जताया विरोध

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में लखनऊ से छापेमारी के लिए पहुंची आयकर विभाग की टीम 24 घण्टे के बाद भी कार्यवाई में जुटी है। नगर के व्यापारियों और राजीनीतिक दल के लोगों ने बाजार बंद कर कार्यवाई का विरोध जताया। आयकर विभाग ने यहां चार लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठान पर छापा मारा है।

बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 12 कारों में लखनऊ से पहुंची आयकर विभाग की टीमों ने चार जगहों पर छापा मारा। तीन टीमों ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, सिविल लाइंस स्थित आवास के साथ ही उनके बेटे रोनिक नारंग और साझेदार सौरभ गावा के मॉडल कालोनी स्थित विनायक प्लाई कार्यालय में छापा मारा। चौथी टीम एलाइंस काॅलोनी स्थित सौरभ के आवास पहुंची।

दूसरी टीम ने सिविल लाइंस स्थित आवास पर लकड़ी कारोबारी रोनिक नारंग, उनकी पत्नी और मां से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की। तीसरी टीम ने रोनिक और सौरभ के कॉरपोरेट दफ्तर विनायक प्लाई में लकड़ी की खरीद बिक्री के ब्योरे के साथ ही दस्तावेजों को खंगाला।

शुक्रवार को कार्यवाई के विरोध में व्यापारी संगठनों ने सड़क उतरकर विरोध जताते हुए बाजार बंद कराया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, विधायक शिव अरोरा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!