उत्तराखंड

Chardham Yatra: 10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकता है बसों का किराया, ट्रांसपोर्टरों ने तैयार किया प्रस्ताव, संयुक्त रोटेशन की बैठक में होगा फैसला

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए जाने वाली बसों का किराया 10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकता है। इसे ट्रांसपोर्टरों ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।

पिछले साल भी ट्रांसपोर्टरों की ओर से पांच से 10 फीसदी किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन किसी प्रकार का फैसला नहीं हो पाया था। इस बार ट्रांसपोर्टरों ने 10 से 15 फीसदी किराये वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा है। शनिवार को होने वाली चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन की बैठक में किराये को लेकर फैसला होगा। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक 120 बसों की बुकिंग हो चुकी है।

2023 में प्रति सवारी कितना था किराया

बस मॉडल       ऋषिकेश से हरिद्वार से धाम
3 बाई 2            4050             4230
2 बाई 2 (पुश बैक) 5970             6250
2 बाई 2 (साधारण) 4510             4730
24 सीटर (साधारण) 4570             4780

error: Content is protected !!