उत्तराखंड

बड़ी खबर: लापरवाही बरतने पर शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई

: उधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर के सीईओ पर गिरी गाज

पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के तहत आयोजित कार्यशाला (Workshop) से नदारत रहने पर शिक्षा विभाग (education department) के 17 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई (action) की गई है। जिसमें पांच सीईओ और 12 बीईओ शामिल हैं। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा यह कार्यवाई की गई है।

केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के लिए प्रदेश के क़ई स्कूलों का चयन किया गया है। योजना के तहत चयनित स्कूलों को वो सुविधाएं दी जाएंगी, जिनकी स्कूल और बच्चों को जरूरत होती है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए छह से आठ मई तक देहरादून में एक कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें प्रदेश के क़ई अधिकारी अनुपस्तिथ रहे।

इन सीईओ के खिलाफ की गई कार्यवाई

प्रदेश भर के क़ई अधिकारी इस कार्यशाला से नदारत रहे। लापरवाही उजागर होने पर राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अंबादत्त बलोदी, मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर गजेंद्र सोन, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल जगमोहन सोनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ अशोक कुमार औऱ मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंह नगर कुवँर सिंह रावत को वर्ष 2024-25 के लिए प्रतिकूल प्रतिविष्टि दी है।

इन बीईओ पर भी गिरी कार्यवाई गिरी गाज

इसके साथ ही बीईओ सल्ट अल्मोड़ा हरेंद्र शाह, बीईओ बागेश्वर डीसी सती, बीईओ रायपुर हेमलता गौड़, बीईओ खानपुर हरिद्वार अयाजुद्दीन, भीमताल नैनीताल केना, मोनिका बम, ओखलकांडा नैनीताल सुलोहिता नेगी, कोट पौड़ी दीप्ति यादव, बणी पिथौरागढ़ गणेश ज्याला, अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग अतुल सेमवाल, जाखणीधार टिहरी दमयंती रावत और प्रतापनगर टिहरी पूनम चौहान को भी प्रतिकूल प्रतिविष्टि दी गई है।

error: Content is protected !!