उत्तराखंड

बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश में अलर्ट, ऊधमसिंह नगर जिले की बतख हैचरी निगरानी में, प्रदेश के हर जिले से लिए जाएंगे सैंपल

बर्ड फ्लू (Bird Flu) को लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। केरल में बतखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जांच के लिए प्रदेश के सभी 13 जिलों में विभिन्न पक्षियों के 50-50 सैंपल लिए जाएंगे। जिन्हें भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब भेजा जाएगा। पशुपालन निदेशालय के अनुसार प्रदेश में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं मिला है। फिर भी सतर्कता बरती जा रही है। ऊधम सिंह नगर जिले में प्रदेश की पहली बतख हैचरी की भी विशेष निगरानी की जा रही है।

केरल के अलाप्पुझा जिले में बतखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग के अनुसार एवियन इन्फ्लूएंजा (एच-5एन-1) वायरस मुर्गी, कबूतर, कौआ, बतखों समेत किसी भी पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है। इसे देखते हुए पशुपालन विभाग जलाशयों के समीप प्रवासी पक्षियों की भी निगरानी कर रहा है। साथ ही सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

सैंपल जांच में पक्षियों में वायरस की पुष्टि होती है तो उसके एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मार दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रवासी पक्षियों के संपर्क में आने और उनकी बीट से भी यह वायरस अन्य पक्षियों में फैल जाता है। बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर अभी तक कोई वैक्सीन भी नहीं बनाई गई है। यही वजह है कि वायरस को खत्म करने के लिए पक्षियों को मारना ही विकल्प है। वायरस की पुष्टि करने के लिए पक्षियों की सीरो सैंपलिंग की जाएगी जिसमें यह देखा जाता है कि पक्षी के शरीर में एंटीबाडी बन रहे हैं या नहीं।

error: Content is protected !!