अपराध

बनभूलपुरा कांड: दंगे में नहीं, गोली लगने से हुई थी फईम की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज

बनभूलपुरा दंगे (banbhulpura riots) में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक युवक की हत्या का मुकदमा (murder case) दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत दंगे में नहीं हुई थी, बल्कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। युवक के भाई ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की मांग की थी।

आठ फरवरी को हल्द्वानी स्तिथ बनभूलपुरा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान दंगा भड़क गया था। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग भी लगा दी थी। इस दौरान हुए पथराव में क़ई लोग घायल हुए साथ ही पांच लोगों की मौत हो गई थी। घटना में मारे गए गांधीनगर, बनभूलपुरा निवासी फईम के परिजनों का कहना है कि फईम की मौत उपद्रव में नहीं हुई थी।

आरोप है कि घटना वाले दिन कुछ लोग घर के बाहर वाहनों को आग लगा रहे थे। फईम ने इसका विरोध किया तो फईम को गोली मार दी गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने फईम को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!