विडंबना: नदी किनारे कराना पड़ा महिला का प्रसव, जुड़वा बच्चे जन्मे, एक की मौत
सड़क के अभाव (lack of road) में पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में एक गर्भवती महिला का नदी किनारे जंगल में प्रसव (delivery) कराना पड़ा। महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई। ग्रामीण लंबे समय से यहां सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक गांव में सड़क नहीं पहुंची।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के रुईसपाटा गांव के कवींद्र सिंह की पत्नी हेमा देवी को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। गांव में सड़क न होने के कारण ग्रामीण हेमा को डोली में बिठाकर अस्पताल ले जा रहे थे। गांव से करीब तीन किमी दूर नदी के पास हेमा की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। कोई विकल्प न होने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही नदी किनारे हेमा का प्रसव करना पड़ा। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसमें से एक बच्चा मृत पैदा हुआ।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण यहां करीब 16 साल से सड़क की मांग कर रहे हैं। हर चुनाव में उन्हें सड़क का आश्वाशन दिया जाता रहा, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी। सड़क के अभाव में कई बार ग्रामीणों की जान संकट में पड़ जाती है।इससे गांव का विकास भी नहीं हो पा रहा है।