उत्तराखंड

डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता 21 साल से गैरहाजिर, विभाग खेलता रहा नोटिस- नोटिस, अब कार्यवाई की तैयारी

शिक्षा विभाग से जुड़ी एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। उधमसिंह नगर जिले में तैनात एक डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता 21 साल से गैरहाजिर चल रहे हैं। और इतने समय तक विभाग नोटिस- नोटिस खेल रहा है। अब इतने समय बाद विभाग ने प्रवक्ता के खिलाफ कार्यवाई करने की सुध ली है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से देवरिया यूपी के रहने वाले डॉ. एके राय रुदपुर के एसबीएस डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग में प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। 21 अप्रैल 2003 से प्रवक्ता बिना किसी सूचना के कॉलेज से गैरहाजिर चल रहे हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान प्रवक्ता को क़ई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं आया।

अब कॉलेज प्रशसन ने उच्च शिक्षा निदेशालय को मामले की जानकारी दी है। निदेशालय ने मामले में कार्यवाई शुरू कर दी है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार प्रवक्ता को फिर से नोटिस भेजा गया है। नोटिस के अनुसार अगर प्रवक्ता 15 दिन के भीतर कॉलेज में उपस्थित नहीं हुए तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की गम्भीर कार्यवाई की जाएगी।

 

 

error: Content is protected !!