ऋषिकेश में प्रॉपर्टी डीलर के घर व दफ्तर में आयकर विभाग का छापा, दिल्ली से मिले थे इनपुट
ऋषिकेश के एक प्रोपर्टी डीलर के घर और दफ्तर में आयकर विभाग दिल्ली की टीम ने छापा मारा। आयकर विभाग की दो टीमों ने करीब 12 घंटे तक डीलर के घर व दफ्तर में छानबीन की। इसके बाद टीम वापस दिल्ली को लौट गई।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग दिल्ली ने दिल्ली में कुछ बिल्डरों के यहां छापेमारी की कार्यवाई की थी। यहां से आयकर को कुछ इनपुट मिले थे। इनपुट के आधार पर विभाग को कुछ भूमि सम्बन्धी दस्तावेजों की तलाश थी। जिसके चलते विभाग ने ऋषिकेश पहुंचकर यहां सत्यम प्रोपर्टी डीलर के हरिद्वार रोड स्तिथ दफ्तर और उग्रसेन नगर स्तिथ घर पर छापा मारा। इस दौरान सुरक्षा के लिए आयकर विभाग के साथ आईटीबीपी के जवान भी मौजूद रहे।
“खबर ये भी: यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज रुदपुर थाने पहुंची, एक युवक पर लगाए गम्भीर आरोप, क्या हुआ फरमानी के साथ, जानिए पूरा मामला;