उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: हाईस्कूल का परिणाम 89.14 और इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा रिजल्ट

Uttarakhand board result 2024: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गए हैं। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पियूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।

इंटरमीडिएट परिणाम

 नाम – अंक – प्रतिशत
1. पियुष खोलिया और कंचन जोशी – 488/500 – 97.60%
2. अंशुल नेगी – 485/500 – 97%
3. हरीश चंद्र – 480/500 – 96%

हाईस्कूल परिणाम

नाम – अंक – प्रतिशत
1. प्रियांशी रावत – 500/500 – 100%
2. शिवम मलेथा – 498/500 – 99.60%
3. आयुष – 495/500 – 99%

error: Content is protected !!