देश

आरक्षण को लेकर अमित शाह का फेक वीडियो वायरल, पुलिस ने तेलंगाना CM को भेजा समन

(Amit Shah Fake Video) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शाह आरक्षण को खत्म करने की बात करते नजर आ रहे थे। बीजेपी और गृह मंत्रालय दोनों ने ही इस वीडियो को फेक बताया था। दोनों की ही शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को समन भेजा है। रेड्डी को दिल्ली पुलिस के सामने 1 मई को पूछताछ के लिए पहुंचना है। रेड्डी को अपने मोबाइल फोन भी लाने को कहा गया है। साथ ही X और फेसबुक (Facebook) को भी दिल्ली पुलिस ने एक लेटर लिखा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक वीडियो में बीजेपी नेता अमित शाह को यह कहते हुए दिखाया गया है कि मोदी सरकार बनते ही एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। वहीं असल में केंद्रीय गृह मंत्री ने मुस्लिम समुदाय को दिए जा रहे आरक्षण को हटाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि तेलंगाना में मुस्लिमों को ओबीसी कैटगरी के भीतर शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 4 फीसदी आरक्षण मिल रहा है। मौजूदा चुनाव प्रचार में PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह और दूसरे बीजेपी नेता इस आरक्षण को असंवैधानिक बता रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है।

कांग्रेस ने क्या पोस्ट किया?
झारखंड कांग्रेस के X अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया. पोस्ट में उन्होंने लिखा,

‘अमित शाह के एक चुनावी भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो फिर से बीजेपी सरकार बनने के बाद OBC और SC/ST आरक्षण हटाने की बात कह रहे हैं.’

बीजेपी ने क्या कहा?

“अमित शाह ने असल में कहा था कि सरकार बनते ही बीजेपी मुस्लिम समुदाय को दिए जा रहे असंवैधानिक आरक्षण को हटा देगी.’

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने 27 अप्रैल को कांग्रेस पर एडिटेड वीडियो फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा,

‘फर्जी एडिटेड वीडियो फैलाने की वजह से बड़े स्तर पर दंगे भी हो सकते हैं. एक वीडियो में अमित शाह धर्म के आधार पर मुस्लिमों को दिए जाने वाले आरक्षण को हटाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. साथ ही SC/ST और OBC आरक्षण हटाने की भी बात कहते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ताओं द्वारा ये फर्जी वीडियो फैलाया जा रहा है. उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.’

वीडियो को लेकर बीजेपी और गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साइबर विंग IFSO यूनिट ने FIR दर्ज की है। वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले में IPC की धारा 153/153A/465/469/171G और IT एक्ट की धारा 66C के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही X और फेसबुक से पूछा है कि किन-किन अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया है।

error: Content is protected !!