Haldwani ED Raids UPDATE: अमेरिका में बेचता था प्रतिबंधित दवाएं, ईडी ने हल्द्वानी घर में मार दिया छापा
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ईडी ने जिस शख्स के घर पर छापा मारा उस पर अमेरिका में प्रतिबंधित दवाएं बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी विदेश में सजा काट रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ईडी की टीम 12 गाड़ियों के काफिले के साथ हल्द्वानी के तिकोनिया निवासी सुरजीत नरूला के घर पहुंची। सुरजीत नरूला का बेटा बनमीत नरूला अमेरिका में प्रतिबंधित दवाएं बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सजा काट रहा है। इसी के चलते उसके हल्द्वानी स्तिथ घर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। देहरादून से ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे बनमीत नरूला के घर पहुंची। पुलिस के कड़े पहरे में ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि बनमीत सिंह को अमेरिका में रहते ‘डार्क वेब मार्केटप्लेस’ पर प्रतिबंधित पदार्थ बेचने के मामले को लेकर पांच साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उससे 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर जब्त करने के आदेश भी दिए गए हैं। 2019 में लंदन में बनमीत को
गिरफ्तार किया गया था। 2023 में उसे अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था। उसे कोलंबस अदालत के समक्ष नियंत्रित पदार्थों को वितरित करने के इरादे से रखने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया और सात साल की सजा सुनाई गई थी।