उत्तराखंड

हल्द्वानी में ईडी ने मारा छापा, विदेश में हुई एक गिरफ्तारी से है छापेमारी के कनेक्शन

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक घर पर छापा मारा। ईडी की इस कार्यवाई से छेत्र में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि छापेमारी का कनेक्शन विदेश में हुई एक गिरफ्तारी से है। फिलहाल टीम कार्यवाई में जुटी है।

सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी के तिकोनिया स्तिथ एक घर में ईडी ने यह कार्यवाई की है। बताया जा रहा है कि कार्यवाई के पीछे का कारण करीब पांच साल पहले विदेश में हल्द्वानी के एक युवक की गिरफ्तारी से है। साथ ही ड्रग्स के कारोबार का भी इसमें कनेक्शन है। ईडी स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की कार्यवाई कर रही है। फिलहाल कार्यवाई को लेकर ईडी किसी तरह की जानकारी नहीं दे रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्यवाई पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

error: Content is protected !!