उत्तराखंड

यहां बैंक प्रबंधक की कार के आगे लेट गए लोग, गम्भीर आरोप लगाकर की कार्यवाई की मांग, पुलिस ने कराया मामला शांत

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में बुधवार को उस समय हंगामे की स्तिथि हो गई, जब कुछ लोग कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे एक बैंक प्रबंधक की कार के आगे लेट गए। लोगों ने बैंक प्रबंधक पर गम्भीर आरोप लगाकर कार्यवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उत्तराखंड ग्रामीण बैंक चौबटिया शाखा में फर्जी तरीके से लोन बांटने का एक मामला हुआ था। जिन लोगों को लोन बांटा गया उनके खाते में तीन लाख का लोन दर्ज है, लेकिन उन्हें सिर्फ एक लाख रुपये दिए गए। आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने कमीशन लेकर लोगों को लोन बांटा। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक लाख रुपये लोन लेने वाले ग्राहकों को तीन लाख रुपये जमा करने का नोटिस मिला। मामले की जांच हुई तो बैंक प्रबंधक द्वारा फर्जीवाड़ा करने की पुष्टि हुई। जिस पर बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको निलंबित कर दिया गया।

     “ये भी पढ़ें: दारमा घाटी के ग्लेशियर में मृत ब्लू शीप की खाल मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों ने जताई शिकारियों के सक्रिय होने की आशंका;

इधर बुधवार को बैंक प्रबंधक की कोर्ट में पेशी थी। पीड़ित लोगों को इसकी भनक लगी तो वह मौके पर पहुंचे और प्रबंधक की कार के आगे लेट गए। उन्होंने प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल लोगों को शांत कराया।

error: Content is protected !!