नदी के तेज बहाव में लापता हो गया युवक, ऋषिकेश में हुआ बड़ा हादसा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
ऋषिकेश क्षेत्र में नदी में नहाने गया एक युवक पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। बताया जा रहा है कि बिहार से चार युवक उत्तराखंड घूमने आए थे। जिसमें से एक युवक के साथ हादसा हो गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार युवक बिहार से उत्तराखंड घूमने आए थे। शुक्रवार दोपहर चारों युवक ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर व्यासी के समीप गंगा नदी में नहाने चले गए। गंगा में नहाते समय एक युवक आदित्य कुमार (23 वर्ष) पुत्र अजय कुमार निवासी सनवर्षा, थाना सनवर्षा जिला सीतामढ़ी, बिहार, गंगा में कुछ आगे बढ़ा और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया।
कुछ दूर तक बहने के बाद वह लहरों में ओझल हो गया। उसके तीन अन्य साथियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि चारों युवक चोपता घूमने गए थे, वहां से लौटते समय युवक यहां नहाने के लिए रुके थे। इसी दौरान हादसा हो गया।