उत्तराखंड

कार खाई में गिरने से वोट डालने जा रहे डॉटर की मौत, नैनीताल जिले में भवाली के पास हुआ हादसा, रामगढ़ में तैनात थे डॉक्टर

भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में शुक्रवार दोपहर एक कार के खाई में गिरने से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी में लाया गया। जहां डॉ. रमेश ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। घटना के बाद से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।

 

error: Content is protected !!