ये क्या…बीएससी की छात्रा को 600 में से मिल गए 684 नम्बर, एसएसजे विवि अल्मोड़ा का परीक्षा परिणाम..
एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के चंपावत परिसर में अध्ययनरत बीएससी के एक छात्रा को 600 में से 684 अंक मिलने का मामला प्रकाश में आया है। परीक्षा परिणाम देखकर हर कोई हैरान है। परिसर का परीक्षा नियंत्रक विभाग भी इसे अपनी गलती मान रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से बीएससी पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया, लेकिन एक छात्रा का परीक्षा परिणाम देखकर छात्रा के साथ ही हर कोई हैरान रह गया। दरसल बीएससी की इस छात्रा को 600 में से 684 अंक दिए गए हैं। और इस परीक्षा परिणाम को वेबसाइट पर अपलोड भी किया गया है। मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश सिंह महर ने कहा कि एसएसजे विश्वविद्यालय की खामियों के चलते छात्र-छात्राएं लगातार परेशान हो रहे हैं। चंपावत परिसर के परीक्षा नियंत्रक किरन कुमार पंत का कहना है कि वेबसाइट में अधिक अंक गलती से अंकित हो गए होंगे। जल्दी ही ठीक कराया जाएगा।