Char dham Yatra 2024: 10 मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा, चारों धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय, जानिए क्या है कपाट खुलने की तिथि, कैसे करा सकते हैं पंजीकरण
: यात्रा के लिए चार माध्यम से करा सकते हैं पंजीकरण
अगर आप इस साल चार धाम यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए। उत्तराखंड के चारों धाम, बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने का मुहूर्त तय हो चुका है। 10 मई से यात्रा शुरू होने जा रही है। आप चार माध्यम से यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा उत्तराखंड को एक अलग पहचान दिलाती है, साथ ही यहां की आर्थिकी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस वर्ष 10 मई से यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा। 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। आप वेबसाइट, एप, टोल फ्री नंबर और वाट्सएप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अनुसार बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय हो चुका है, जबकि यमुनोत्री धाम का मुहूर्त 14 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर तय होगा। यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय होने पर अगले दिन से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
: इन माध्यमों करा सकते हैं पंजीकरण
वेबसाइट — registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर– 91-8394833833
टोल फ्री नंबर– 0135 1364
एप– touristcareuttarakhand
: यहां से प्राप्त कर सकते हैं यात्रा की जानकारी
फोन नंबर– 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627
ई-मेल– touristcare.uttarakhand@gmail.com
: इन तिथियों में खुलेंगे चार धाम के कपाट
केदारनाथ, 10 मई
गंगोत्री, 10 मई
यमुनोत्री, 10 मई
बदरीनाथ, 12 मई
किसी भी धाम के लिए इस बार यात्रियों की संख्या सीमित करने का फिलहाल किसी तरह का प्रावधान नहीं रखा गया है।