लोकसभा चुनाव 2024: अल्मोड़ा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बागेश्वर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेगी चुनावी जनसभा, उत्तराखंड में भाजपा के कई स्टार प्रचारकों के दौरे तय
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम तय हो चुका है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभाएं करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, ऋषिकेश और बागेश्वर में चुनावी जनसभाएं करेंगी।
इसी दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी कैंट, धर्मपुर, गदरपुर और सितारगंज में प्रचार करेंगे। 12 अप्रैल को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रचार के लिए हरिद्वार आएंगे। सात व आठ अप्रैल को भाजपा नेता शाहनवाज हरिद्वार और नैनीताल संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे। हरिद्वार में अल्पसंख्यक वोटों को साधने के लिए पार्टी ने उनके भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम लगाए हैं।
इसके अलावा वह नैनीताल संसदीय क्षेत्र में जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर में भी प्रचार करेंगे। सात अप्रैल को मनजिंदर सिंह सिरसा बागेश्वर और नैनीताल में प्रचार करेंगे। आठ अप्रैल को जनरल वीके सिंह टिहरी, पौड़ी, नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे। उनकी मसूरी, कैंट, ढालवाला, अल्मोड़ा में भी जनसभाएं होंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ और केंद्रीय नेताओं के दौरे भी जल्द तय हो सकते हैं। भाजपा प्रचार अभियान को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। सभी जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।