चोर की करतूत, लोगों से वसूली करने के लिए पुलिस कर्मी के घर से चुरा ली उसकी वर्दी, चप्पल से आ गया पकड़ में, जानिए क्या है पूरा मामला..
चोरों को पुलिस और पुलिस की वर्दी का खौफ होता है, लेकिन यूपी में एक चोर ने पुलिकर्मी के घर से उसकी वर्दी ही चुरा ली। वर्दी चुराने का मकसद उसे पहनकर रौब दिखाना और लोगों से वसूली करना निकला, लेकिन पब्लिक की सतर्कता से चोर पकड़ा गया।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला स्तिथ संदीपन घाट चौकी छेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी डायल 112 में है। पुलिस कर्मी रोज की तरह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचा और कपड़े बदलकर बाजार सब्जी खरीदने चला गया। इसी दौरान एक चोर पुलिकर्मी के घर में घुसा और उसकी वर्दी, जूते, बेल्ट आदि चुरा ली। पुलिकर्मी जब घर पहुंचा तो देखा घर पर रखी उसकी वर्दी के साथ अन्य सामान भी गायब है. उन्होंने संदीपन घाट थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चप्पल से पकड़ में आ गया चोर
चोर सिपाही की वर्दी पहनकर लोगों से वसूली करने लगा। चोर को सिपाही की वर्दी तो फिट आ गयी, लेकिन जूते फिट नहीं आये। इसके बाद भी चोर चप्पल पहनकर वर्दी का रौब दिखाते हुए लोगों को धमकाकर वसूली करने लगा। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पास लोहरा नासिर नाम की जगह पर भी चोर पुलिस वर्दी और चप्पल पहनकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहा था। और कथित तौर पर वाहन चालकों से वसूली कर रहा था। पुलिस वर्दी के साथ चप्पल पहने देखकर पब्लिक को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चोर ने बताया कि उसने वर्दी का रौब दिखाने और लोगों से वसूली करने के लिए ही सिपाही के घर से वर्दी चुराई थी।