रुदपुर पीएम मोदी की जनसभा: देवभूमि के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही भाजपा, आजादी के बाद अब हुआ है सबसे अधिक विकास
रुदपुर। पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का प्रेम जग-जाहिर है। देवभूमि के विकास में भाजपा की केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीते 10 वर्ष में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ, उतना आजादी के बाद 60-65 साल में भी नहीं हुआ।
विकास की सूची बहुत लंबी है: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टविटी से जुड़ रहा है। भाजपा ने गरीबों को 8 हजार पक्के घर बनाकर दिए। 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया। साढ़े पांच लाख से अधिक शौचालय बनाये, पांच लाख से अधिक महिलाओं को उज्वला गैस उपलब्ध कराई। करीब 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड दिए। 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें बैंक से जोड़ा। छोटे किसानों के खाते में 200 करोड़ से अधिक सीधे पहुंचाए।
मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी
पीएम मोदी का कहना था कि उन्होंने भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। इसका मतलब लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, गांव, शहर में सुविधा बढ़ेगी। जिसका लाभ देवभूमि को भी होगा। उन्होंने कहा “मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी”।
कमल निशान पर पड़ा वोट, गारंटी के संकल्प को करेगा मजबूत
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा केदार के आशीर्वाद से एक बार उनके मुंह से निकला था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होने जा रहा है। और आज ये सच भी हो रहा है। उत्तराखंड में जिस तरह से विकास हो रहा है उससे ये दशक निश्चित तौर पर उत्तराखंड का दशक है।
हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी देश की आवाज सुनता है। मोदी को कितनी गालियां और धमकी दी जाए, मोदी डरने वाला नहीं है। उनका कहना था कि इस चुनाव में दो खेमे हैं। हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ। पीएम मोदी ने दावे के साथ कहा कि तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार होगा। आगे आना वाले पांच साल में देश हित में बड़े फैसले लिए जाएंगे। और हर तरह से विकास की नींव को और मजबूत किया जाएगा।