अपराध

हत्याकांड: नानकमत्ता में डेरा कार सेवक प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

 

: गुरुवार तड़के बाइक सवार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार हमलावर

उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने हत्या की एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। बाइक सवार हमलावरों ने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे छेत्र में अफरा- तफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब छह बजे दो अज्ञात बाइक सवार नानकमत्ता गुरद्वारे डेरे के पास पहुंचे और उन्होंने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता, बाबा तरसेम सिंह (60) पर गोलियां बरसा दी। बताया जा रहा है कि गोली बाबा तरसेम सिंह के सीने में लगी। जिससे तरसेम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाबा तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उनकी मौत हो गयी।

हत्याकांड से छेत्र में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना से जहां घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं अस्पताल में भी लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके की सवेदनशीलता को देखते हुए भारी संख्या में छेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस जांच में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बाइक सवार दो लोग नजर आए हैं। फिलहाल पुलिस पूरी गहनता से मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

error: Content is protected !!