उत्तर प्रदेश

नानकमत्ता मर्डर अपडेट: यूपी में उत्तराखंड पुलिस की दबिश, चार संदिग्ध हिरासत में, सोशल मीडिया पर चली एक और पोस्ट से मची सनसनी

शाहजहांपुर (यूपी): बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए यूएसनगर पुलिस ने दबिश की रफ्तार तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार यूएसनगर पुलिस ने यूपी में दबिश देकर चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इधर कथित हत्यारोपियों की तरफ से एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले जाने से भी सनसनी मची है। फिलहाल उत्तराखंड और यूपी के पुलिस अधिकारी इस सम्बंध में कुछ बताने को तैयार नहीं है।

28 मार्च की सुबह दो बाइक सवार लोगों ने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता, बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी। डेरे के सेवादार की तरफ से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों की धरपकड़ के लिए जहां यूएसनगर जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया हैं, वहीं पुलिस की कई टीमें बाहरी प्रदेशों में भी तबातोड़ दबिश दे रही है। सूत्रों के अनुसार रविवार तड़के पुलिस ने यूपी के शाहजंहापुर और पीलीभीत में भी दबिश देकर चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शाहजंहापुर के निगोही थाना छेत्र से एक, बांडा थाना छेत्र से दो और पीलीभीत के बिलसंडा थाना छेत्र से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

एक और सोशल मीडिया पोस्ट से मची सनसनी

बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अब हत्यारों की तरफ से कथित तौर पर एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गयी है। पोस्ट में सर्वजीत की तरफ से लिखा गया है कि हम ठीक- ठाक ढाका, बांग्लादेश पहुंच चुके हैं। हमारे परिवार को पुलिस परेशान ना करें, हम सही समय आने पर खुद को अकाल तख्त साहिब में पेश कर देंगे। पोस्ट की लोकेशन भी ढाका, बांग्लादेश की है। यह भी माना जा रहा है कि पोस्ट से पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस पोस्ट की सत्यता भी जांच रही है।

error: Content is protected !!