नानकमत्ता हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रखा ईनाम, मुख्य आरोपियों के पोस्टर भी किये जारी, देखिए हत्यारों के चेहरे
रुदपुर: बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए यूएसनगर पुलिस ने मुख्य आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों के फोटो भी सार्वजनिक कर दिए हैं। एक और एसआईटी का गठन भी पुलिस द्वारा किया गया है।
28 मार्च की सुबह दो बाइक सवार लोगों ने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता, बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी। डेरे के सेवादार की तरफ से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी के साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व आईएएस हरबंश सिंह चुघ, पूर्व महासचिव प्रीतम सिंह संधू और डेरा नानक पुरी टांडा के पूर्व सेवादार बाबा अनूप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया।
अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुख्य हत्यारोपी
सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। जिससे आम जनता भी अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस की मदद कर सके। दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है।
83 सदस्यीय एसआईटी भी गठित
बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक एसआईटी का गठन किया गया था। अब एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर भी एक 83 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। जिसमें यूएसनगर सहित गैर जनपद के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। एसआईटी में 3 एसपी, 1 एएसपी, 5 सीओ, 12 इंस्पेक्टर, 28 दरोगा, 10 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबल शामिल हैं। इसमें 32 पुलिस अधिकारी कर्मचारी गैर जनपद से हैं।