उत्तराखंड

एक्सीडेंट: मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को कार ने कुचला, हादसे में तीन की मौत, चार घायल

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को कुचल डाला। हादसे में कार चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे दो युवक नैनीताल रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। देवाशीष होटल के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखे लोहे के कूड़ेदान से टकराकर पलट गई। इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक भी कार की चपेट में आ गए। जिससे दोनों युवकों के साथ ही कार चालक की मौत हो गयी। कार में बैठे अन्य चार युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!