अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ड डॉन ने संन्यासी बनने की जताई इच्छा, जेल अधीक्षक को लिखा पत्र, जेल प्रशासन जता रहा है साजिश की आशंका
अल्मोड़ा जेल में बंद है अंडरवर्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी
अल्मोड़ा: अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अब अपने गुनाहों से तौबा कर सन्यासी बनना चाहता है। इसके लिए पीपी ने जेल अधीक्षक को एक पत्र लिखा है। जिसमें उसने जेल परिसर में बने मंदिर में एक अनुष्ठान करने की अनुमति मांगी है। जेल प्रशासन पीपी की इस मांग में किसी तरह की साजिश होने का अंदेशा जता रहे है। फिलहाल जेल मुख्याल को जेल प्रशासन द्वारा पत्र भेजा गया है।
उत्तराखंड सहित पूरे देश में आतंक का पर्याय बन चुके अंडरवर्ड डॉन पीपी पांडे को करीब 14 साल पहले मलेशिया से गिरफ्तार किया गया था।
उत्तराखंड सहित पूरे देश में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आरोप में पीपी के खिलाफ पूरे देश भर के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। सजा काटने के लिए पीपी देश की कई जेलों में बंद रहा।
फिलहाल अल्मोड़ा जेल में बंद पीपी ने अल्मोड़ा जेल अधीक्षक को एक पत्र लिखकर सन्यासी बनने की इच्छा जताई है। इसके लिए पीपी ने एक मंदिर में अनुष्ठान करने की अनुमति मांगी है। पत्र के अनुसार अनुष्ठान से पीपी दीक्षा लेकर सन्यासी बनना चाहता है। पत्र के अनुसार पीपी को अपने किये कार्यों पर पछतावा है जिस कारण वह जन सेवा और गो सेवा के साथ ही राष्ट्र सेवा करना चाहता है।
मामले को लेकर अल्मोड़ा जेल अधीक्षक जयंत पांगती का कहना है कि अगर पीपी सन्यास लेना ही चाहता है तो बिना किसी धार्मिक कार्यक्रम के भी ले सकता है। फिलहाल जेल प्रशासन ने पीपी के इस पत्र को जेल मुख्यालय देहरादून भेजा है।