उत्तर प्रदेश

दूल्हा मंडप में नहीं पहुंचा तो दुल्हन के भाई संग करा दिए उसके फेरे, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मानवता हुई शर्मशार

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दूल्हा मंडप में नहीं पहुंचा तो दुल्हन के भाई संग ही उसके फेरे करवा दिए। पूरा खेल अनुदान की राशि और शादी में मिलने वाले गृहस्थी के समान के लालच में खेला गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा सत्यापन के बाद मामला उजागर हुआ।

पांच मार्च 2024 को लक्ष्मीपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कर्यक्रम में लक्ष्मीपुर के एक गांव की युवती का भी पंजीकरण कराया गया था। युवती परिजनों संग विवाह मंडप में पहुंची लेकिन दूल्हा वहाँ नहीं पहुंचा। दूल्हे के न आने पर बिचौलियों ने दुल्हन के भाई को ही मंडप में बैठकर उसके फेरे करवा दिए। बिचौलियों ने यह पूरा खेल विवाह में मिलने वाली अनुदान 35 हजार रुपये की अनुदान राशि और गृहस्थी के लिए मिलने वाले समान के लालच में कर दिया। विभागीय अधिकारी जब सत्यापन के लिए पहुंचे तो पूरा मामला सामने आ गया। फिलहाल अधिकारियों ने लाभार्थियों से समान वापस कराकर उन्हें नोटिस जारी किया है। साथ ही अनुदान राशि पर भी रोक लगाकर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

युवती पहले से शादीशुदा
पूरे मामले में यह बात भी सामने आई है कि सामुहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह के लिए पहुंची युवती पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाद भी विवाह के नाम पर अनुदान पाने के लिए बिचौलियों ने युवती को शादी के लिए मना लिया

error: Content is protected !!