दिल्ली

खुशखबरी: सरकार ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए 15 मार्च की सुबह से किस कीमत पर मिलेगा पेट्रोल और डीजल

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमत से परेशान जनता के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 2 रुपये घटाने का फैसला लिया है। नई कीमतें 15 मार्च 2024, सुबह 06:00 बजे से प्रभावी होंगी।

इधर राजस्थान सरकार की ओर से भी लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर बड़ी राहत दी गई है। सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटाया गया है। इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आएगी।
इस सम्बंध में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। जब विश्व मुश्किल दौर से गुज़र रहा था – विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुयी और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आये पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद मोदी जी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आयी। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढ़ाई वर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए।

error: Content is protected !!