विनेश फोगाट ने बृजभूषण पर फिर जड़ा एक आरोप, कहा- डोप टेस्ट में फंसाने की कोशिश कर रहे बृजभूषण, फोगाट पर ट्रायल के दौरान हंगामा करने का आरोप
हरियाणा: कुछ समय पहले ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के बीच गहरा विवाद हुआ था। विवाद के चलते पहलवानों ने सड़कों पर उतरकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था। यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। अब एक बार फिर विनेश ने बृजभूषण शरण पर आरोप लगाया है।
ताजा विवाद ओलंपिक क्वालीफायर के लिए विनेश फोगाट के चयन को लेकर है। जिसमें विनेश ने 50 किलो वर्ग में अपनी जगह बनाई है।
कुश्ती संघ के अधिकारियों ने उन पर डोप टेस्ट में हिस्सा न लेने और इसे लेकर हंगामा करने का आरोप लगाया है। वहीं विनेश का आरोप है कि वह डोप टेस्ट देने के बाद ही पटियाला में ओलंपिक क्वालीफायर के लिए ट्रायल में उतरी थीं। पटियाला में हुए ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल में कमेटी के सदस्य ही लेट पहुंचे थे। उन्होंने कोई कोई हंगामा नहीं किया था। जब वह ट्रायल के लिए पहुंची तो चयन समिति ने कहा कि 53 किलोग्राम भार में ट्रायल नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने 50 किलोग्राम भार में अपनी तैयारी शुरू कर दी। उन्हें डर है कि बृजभूषण शरण अपनी टीम के साथ मिलकर उन्हें डोप टेस्ट में फंसाना चाहते हैं जिससे वो ओलंपिक में न खेल सके। विनेश ने सोशल मीडिया पर भी अपना बयान जारी किया है।