एक्सीडेंट; बाइक सवार युवक के लिए काल बनकर आया ट्रक, ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
रुदपुर: रविवार देर रात बाइक सवार एक युवक के लिए एक ट्रक काल बनकर आया। तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी बुरी तरह युवक को कुचला की युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया, ट्रक भी पुलिस के कब्जे में है।
रुदपुर के काशीपुर रोड पर रविवार देर रात हुवे एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि युवक ट्रांजिट कैम्प रुदपुर का रहने वाला आकाश था। आकाश रविवार देर रात अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम संपतपुर से आ रहा था। रुदपुर में उसे ट्रांजिट कैम्प स्तिथ शिवनगर अपने घर जाना था। काशीपुर रोड स्तिथ गल्ला मंडी चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आकाश की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर रात हुइ घटना से छेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है।