खेलों में लड़कियों को आगे बढ़ाएगी भारतीय सेना, अप्रैल में शुरू होंगी दो आर्मी गर्ल्स स्पोर्ट्स कम्पनी, सेना में मिलेगा सीधे प्रवेश
नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए इंडियन आर्मी दो आर्मी गर्ल्स स्पोर्ट्स कंपनी (AGSC) बना रही है। अप्रैल में यह कंपनी शुरू होंगी। इनके माध्यम से लड़कियों को एसीईओ और जेसीओ में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा।
आर्मी गर्ल्स स्पोर्ट्स कंपनी (AGSC) खोलने के लिए सेना ने अपने दो सेंटर ऑफ एक्सिलेंस को चिह्नित किया है। इसमें से एक महू का आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और दूसरा पुणे का आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट शामिल है। सेना के मुताबिक AGSC युवा लड़कियों को शूटिंग, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग में प्रशिक्षण देगी।
महू और पुणे के इन दो सेंटर में वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही स्पोर्ट मेडिसिन सेंटर और इन खेलों से संबंधित कोचिंग देने की सुविधा है। AGSC में प्रशिक्षण पाने वाली लड़कियों को अग्निवीर के साथ ही नॉन कमिशंड ऑफिसर (एनसीओ), और जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) में भर्ती के लिए डायरेक्ट एंट्री की सुविधा मिलेगी।