उत्तराखंड

Almora Accident: पूरी रात खाई में पड़ा रहा परिवार, सुबह मिली पति-पत्नी और बेटी की लाश, अकेला रह गया 11 साल का बेटा

अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड में सोमवार को एक कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। हादसे के बाद पूरी रात परिवार खाई में पड़ा रहा। पुलिस रात भर परिवार को खोजती रही और मंगलवार सुबह खाई से पति- पत्नी और 8 साल की बेटी का शव मिला। हादसे के बाद 11 साल का बेटा अकेला रह गया।

जानकारी के अनुसार रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले सावत शिवालय लाइन, दिल्ली रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र सिंह की पत्नी शशि स्टाफ नर्स थी। शशि का देघाट सीएचसी में तबादला हुआ था। सोमवार को मुनेंद्र सिंह पत्नी शशि को देघाट छोड़ने के लिए घर से निकले। उनके साथ 8 साल की बेटी अदिति और 11 साल का बेटा आदि भी था। सभी लोग कार में सवार थे। भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बैंड के पास कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मंगलवार सुबह मुनेंद्र का बेटा आदि, घायलावस्था में खाई से निकलकर सड़क तक पहुंचा तो लोगों को घटना की जानकारी मिली।

सोमवार दोपहर तक था परिजनों से सम्पर्क

जानकारी के अनुसार सोमवार को अपने परिवार के साथ घर से निकलने के बाद दोपहर करीब तीन बजे तक डॉ मुनेंद्र परिजनों के संपर्क में थे। इसके बाद परिजनों से उनका संपर्क टूट गया। लगातार कोशिश के बाद भी संपर्क न होने पर परिजनों ने रात में उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी।

ग्रामीणों को शाम 5 बजे हो गया था हादसे का अंदेशा

करीब तीन बजे डॉ मुनेंद्र का अपने परिजनों से संपर्क कट गया था। इधर पांच बजे कुछ ग्रामीणों को भिकियासैंण-देघाट सड़क पर किसी सड़क हादसे का अंदेशा हुआ, लेकिन हादसा किस जगह पर और कैसे हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं थी। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

रात में भी चला सर्च ऑपरेशन, लेकिन नहीं मिली सफलता

पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे मुनेंद्र के परिजनों से परिवार के लापता होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ ने फिर रात में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पिंचा का कहना है कि हादसे से अनुमान लग रहा है कि सोमवार को ही कार के खाई में गई थी। सूचना के बाद रात में सर्च किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए है।

 

 

 

 

error: Content is protected !!