अल-नीनो; मार्च और मई के बीच बढ़ाएगा तापमान, मानसून में जमकर होगी बरसात, डब्ल्यूएमओ की रिपोर्ट
दिल्ली: मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने अल-नीनो को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार अल-नीनो के कारण इस वर्ष भी गर्मी बढ़ेगी। जिसके चलते मार्च और मई के बीच तापमान औसत से अधिक रहेगा। लेकिन जून-अगस्त तक ला-नीना की स्तिथि बनने से मानसून की बारिश अच्छी होगी।
अल-नीनो की मौजूदा स्तिथि से विश्वभर में तापमान और मौसम की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होगी। मार्च से लेकर मई के बीच अल-नीनो के बने रहने की करीब 60 प्रतिशत संभावना है।
जून-अगस्त तक ला-नीना की स्थिति बनने से 2023 की अपेक्षा इस साल मानसून की बारिश अच्छी होने की आसार अधिक है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2023-24 में अल नीनो रिकॉर्ड पर पांच सबसे बड़ी आपदाओं में से एक के रूप में चरम स्थिति पर पर पहुंच गया है।
पिछले चार अल-नीनो वर्षों में भारत ने लगातार सूखे की स्थिति और वर्षा में भारी कमी का सामना किया है। मॉनसून की बारिश कमजोर, मध्यम या मजबूत अल-नीनो घटनाओं के आधार पर भी अलग-अलग हो सकती है। विज्ञानियों का कहना है कि अल-नीनो का वैश्विक जलवायु पर सबसे अधिक प्रभाव इसके उत्पन्न होने के दूसरे साल देखने को मिलता है। इस बार वर्ष 2024 में इसका प्रभाव दिखेगा।