कांवड़ जमीन पर गिरने से हंगामा, हाइवे जाम, पुलिस ने किया कांवड़ का शुद्धिकरण
रुदपुर: बाइक की टक्कर से एक कांवड़ जमीन में गिरने के बाद हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ का शुद्धिकरण कर मामला शांत कराया। घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने करीब एक घण्टे तक हाइवे पर जाम भी लगा दिया।
मंगलवार शाम पीलीभीत जा रहे एक कांवड़िये की कांवड़ खानपुर के पास बाइक से टकराकर सड़क पर गिर गयी। इसे देखकर मौके पर मौजूद अन्य कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर हाइवे का एक हिस्सा जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची दिनेशपुर थाना पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। उनका कहना था कि कांवड़ के जमीन पर गिरने से गंगाजल भी गिर गया है। बिना गंगाजल के आगे की यात्रा नहीं कि जा सकती। थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कांवड़ का शुद्धिकरण कराया जिसके बाद कावंड़िये शांत हुवे। कांवड़ियों का कहना था कि यूपी में कांवड़ियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है, लेकिन उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है। इस दौरान करीब एक घण्टे तक हाइवे का एक हिस्सा जाम होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि कांवड़ का शुद्धिकरण करने के बाद कांवड़ियों को आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया।