उत्तराखंड

भीषण आग से छह घर जले, पांच लोग झुलसे, बचाव के लिए सेना से मांगी मदद

Six houses burnt in fire: उत्तरकाशी (Uttarkashi) के एक गांव में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब छह घर जलकर राख हो गए। करीब एक दर्जन घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। आग की चपेट में आकर पांच लोगों के झुलसने की सूचना भी है। बताया जा रहा है कि गांव में पानी नहीं है। इसके अलावा नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है। इस कारण आग पर काबू पाने में समय लग रहा है। आग काबू करने के लिए सेना से मदद मांगी गई है।

पुरोला मोरी ब्लाक के दूरस्थ सालरा गांव में भीषण अग्निकांड में लकड़ी के छह आवासीय घर जलकर राख हो गए। अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। सूचना पर फायर, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। लोग आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलिकॉप्टर भेजे जाने के लिए सेना से अनुरोध किया गया है। प्रशासन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है

ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने के तत्काल बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना किया गया है।  मोरी से अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।

 

error: Content is protected !!