अपराध

Baba Tarsem Singh Murder: हत्यारोपी सर्वजीत की सम्पत्ति होगी कुर्की, पंजाब पहुंची यूएसनगर पुलिस ने सर्वजीत के घर पर चस्पा किया कुर्की नोटिस

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में यूएसनगर पुलिस ने मंगलवार को मुख्य हत्यारोपी पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसके पंजाब स्तिथ घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। हत्याकांड के बाद से सर्वजीत सिंह फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा इनाम भी रखा गया है।

28 मार्च की सुबह दो बाइक सवार लोगों ने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता, बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया था। कुछ दिन पूर्व अमरजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। जबकि दूसरा आरोपी सर्वजीत सिंह फरार चल रहा है।
ऊधमसिंह नगर जिला पुलिस ने न्यायालय से सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस लेकर मंगलवार को मुख्य आरोपी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद भी अगर सर्वजीत सरेंडर नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!