एक बजे तक 37.33% वोटिंग, हर दूसरे बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था, कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार
Lok Sabha Election: उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है। 12 से 13 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। चकराता में सड़क न बनने से नाराज़ लोगों को चुनाव आयोग समझाने में जुटा है। अल्मोड़ा जिले में 11 बजे से 1 तक की रिपोर्ट के अनुसार 32.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। अल्मोड़ा लोकसभा में 32.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऊधम सिंह नगर में 1 बजे तक 42 प्रतिशत मतदान हुआ।
नैनीताल – 40.56%
हरिद्वार – 39.41%
अल्मोड़ा – 32.60%
टिहरी – 35.29%
गढ़वाल – 36.60%
पोलिंग बूथ के अंदर ईवीएम की वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी
19 अप्रैल को काशीपुर से थाना कुंडा क्षेत्र निवासी युवक ने लोकसभा चुनाव में वोट डालते हुए अपना एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया। जिस पर थाना कुंडा पुलिस द्वारा उक्त युवक के खिलाफ करवाई करते हुए उसे पकड़कर थाना लेकर आई और युवक से उसके द्वारा मताधिकार के संबंध में डाले गए वीडियो को डिलीट कराया गया। इस संबंध में करवाई जा रही है।
ऑक्सीजन पोर्टेबल सिलिंडर लेकर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग
राजधानी देहरादून में ऑक्सीजन के पोर्टेबल सिलिंडर के साथ वोट डालने पहुंचे कर्नल आर के टंडन ( 79) के जज्बे को देख बूथ पर हर कोई हैरान रह गया। वह किशनपुर कमरा नंबर 2 स्कॉलर्स होम स्कूल राजपुर में वोट डालने पहुंचे। वहीं चंद्रेश्वरानंद (85) पोलिंग बूथ राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला पौड़ी में मतदान करने पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान
उत्तराखंड में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ स्थल पर वोट डाला। वहीं खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया। हरिद्वार में एक नवविवाहित जोड़ा कल शादी के बाद आज मतदान के लिए सुबह बूथ पर पहुंचा। विकासखंड कोट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में भी दुल्हन सोनाली ने किया मतदान किया। वहीं दूसरी तरफ रुड़की बूथ में खराब हुई ईवीएम ठीक हो गई है तीन मशीनें बदली गई, जिसके बाद मतदान शुरू हो गया।
हर दूसरे बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
जनपद में हर दूसरे बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 505 मतदेय स्थल पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 3361 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दो कंपनी पीएसी और सात कंपनी सीआरपीएफ की रहेंगी।