देश

कोटा के एक हॉस्टल में लगी आग, आठ छात्र घायल, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छात्रों ने लगाई छलांग, लापरवाही से हुआ हादसा

राजस्थान के कोटा में रविवार को एक हॉस्टल में आग लगने से 8 छात्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आग हॉस्टल के अंदर रखे एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में शार्ट शर्किट होने से लगी। हादसे के समय करीब 60 छात्र हॉस्टल में थे। आग इतनी भयानक थी कि जान बचाने के लिए एक छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

घटना कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी की है। यहां स्तिथ एक पांच मंजिला बॉयज हॉस्टल में 75 कमरे हैं। जिसमें कोचिंग करने वाले 60 से अधिक छात्र रहते हैं। रविवार को अचानक हॉस्टल में आग लग गयी। आग लगने की सूचना से छात्रों में हड़कंप मचा तो जान बचाने के लिए एक छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, इससे छात्र का पैर फ़्रैक्चर हो गया। कुछ छात्रों ने खिड़की से चादर बांधकर नीचे उतरने की कोशिश की।

सूचना पर दमकल विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल विभाग के अनुसार हॉस्टल में आग बुझाने के संसाधन नहीं थे, न ही बिल्डिंग के पास फायर एनओसी थी। लापरवाही इस हद तक थी कि ट्रांसफॉर्मर भी हॉस्टल के अंदर ही रखा गया था। छात्रों को भोजन और रहने के लिए दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि कोटा में करीब 700 ऐसे हॉस्टल हैं, जिनके पास फायर एनओसी नहीं है। कई बार नोटिस देने के बाद भी एनओसी नहीं ली गयी। ऐसे हॉस्टल के खिलाफ दमकल विभाग कार्यवाई करेगा।

error: Content is protected !!