उधमसिंह नगर

रुदपुर पीएम मोदी की जनसभा: जय बाबा गोल्ज्यू, जय राज राजेश्वरी के जयघोष से शुरू किया पीएम मोदी ने अपना उद्धबोधन, कहा देवभूमि के ध्यान से ही सदा धन्य हो जाता हूं

रुदपुर। विजय शंखनाद रैली के लिए रुदपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से जय बाबा गोल्ज्यू, जय राज राजेश्वरी के जयघोष से अपना उद्धबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि के ध्यान से ही में धन्य हो जाता हूँ। यहां के लोगों की तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा।

मोदी मैदान में जुटी लोगों की भीड़ को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि ये देवभूमि की जनता का प्यार है कि मैदान पूरा भर चुका है। जितने लोग मैदान के अंदर हैं उससे ज्यादा लोग बाहर खड़े हैं। और धूप में तप रहे हैं। जो लोग धूप में तप रहे हैं, मैं उनसे माफी मांगता हूं। ये हमारी व्यवस्था की कमी रही है, लेकिन मैं विस्वास दिलाता हूं कि मैं उनके इस तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास करके लौटाऊंगा।

यूएसनगर को मिनी इंडिया कहना नहीं भूले मोदी

पीएम मोदी की रुदपुर में ये पांचवी जनसभा है। हर जनसभा में मोदी ने यूएसनगर को मिनी इंडिया कहा। इस जनसभा में भी मोदी ने कहा कि यह चुनावी सभा ऐसे छेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है और देवभूमि भी। देवभूमि का आशीर्वाद उनके लिए बहुत बड़ी पूंजी है। हर बार दिल से आवाज निकलती है…देवभूमि के ध्यान से ही में धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा.मैं तुमको शीश नवाता हूं।

error: Content is protected !!