उत्तराखंड

दुर्घटना: होली के रंग में भंग, उत्तराखंड में अलग- अलग कारणों से पांच लोगों की मौत, सात घायल

उत्तराखंड में इस साल अलग- अलग मान्यता के कारण दो दिन होली पर्व का आयोजन किया गया। इन दो दिनों में प्रदेश के कुछ शहरों में हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक युवक होली खेलने के बाद अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस, युवक द्वारा आत्महत्या करने का अंदेशा जता रही है।

ट्रांजिट कैम्प निवासी शिशुपाल प्रजापति (26) यहां अपनी पत्नी, माता-पिता और भाईयो के साथ रहता था। सोमवार को शिशुपाल ने परिजनों के साथ होली का त्योहार मनाया। शाम के समय वह अपने कमरे में चला गया। काफी देर बाद भी शिशुपाल कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन कमरे के पास पहुंचे। कमरे में पंखे की कुंडी से शिशुपाल का शव लटका हुआ मिला। शिशुपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एक दूसरे हादसे में सड़क दुर्घटना से सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील क्षेत्र के मोल्डा खांसी मोटर मार्ग पर रात्रि को एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए। जिन्हें खांसी गांव के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बड़कोट सीएचसी लाया गया। एसएचओ संतोष कुंवर ने बताया कि घटना करीब रात 11 बजे की है। सीएचसी प्रभारी डॉ अंगद राणा ने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए खांसी गांव के एक युवक को रेफर किया गया है, जबकि छह लोगों का उपचार बड़कोट में चल रहा है।

चंपावत जिले में हुए एक हादसे में एक खनन श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मामला टनकपुर क्षेत्र का है। यहां होली खेलने के बाद एक खनन श्रमिक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी अनिल करीब चार साल से टनकपुर की शारदा नदी में खनन का काम कर रहा था। अनिल की पत्नी रामा और एक बेटी भी उसके साथ रहती है। सोमवार शाम करीब पांच बजे पुलिस को शारदा खनन क्षेत्र में नदी के किनारे से अनिल का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी रामा ने बताया कि उसका पति के साथ दोपहर को रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया था। पति शराब पीकर आया था और फिर नाराज होकर घर से निकल गया। वह कुछ देर बाद पीछे-पीछे गई जहां अनिल का शव फंदे पर लटका मिला।

एक और हादसे में पिथौरागढ़ छेत्र में खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बागेश्वर, कपकोट निवासी दीपक सिंह ऐंठानी (22) अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए दारमा घाटी आया था। मंगलवार सुबह उर्थिंग नामक स्थान पर वह लघुशंका करने के लिए गया। इस दौरान दीपक का पैर फिसला और वह करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। दीपक के दोस्त उसे खाई से निकालकर धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने टीम को अस्पताल भेजा और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।

रुड़की छेत्र में हुए एक हादसे में दरगाह में जियारत करने के लिए आई महिला ने पुल से नहर में छलांग लगकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार रविवार रात को शबीना (25) निवासी जंदरपुर कोतवाली देहात बिजनौर, अपने पति आफताब और सुसराल वालों के साथ दरगाह में जियारत करने पहुंची थी। दरगाह पहुंचने के बाद महिला को हाजरी आई और रात के समय सभी लोग पास में ही एक जगह पर सो गए। कुछ देर बाद परिजनों की आंख खुली तो देखा महिला वहां नहीं है। परिजन महिला की तलाश में इधर उधर निकल गए। इसी दौरान  महिला ने स्टील गार्डर पुल से नई गंगनहर में छलांग लगा दी। पास से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक महिला नहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई।

कोटद्वार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।काशीरामपुर तल्ला निवासी मोनू किसी काम से अपने दो मंजिला भवन की छत पर गया था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे जमीन पर आ गिरा। उसके नाक से खून आ रहा था। रविवार रात परिजन मोनू को लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

error: Content is protected !!