देश

पहुंचे थे मुफ्त का हलीम खाने, बेकाबू हुवे और लाठी खाकर लौटे, भीड़ काबू करने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज, रेस्तरां मालिक बांट रहा था फ्री हलीम

रमजान के पहले दिन एक रेस्तरां में मुफ्त का हलीम खाने के लिए पहुंचना लोगों को भारी पड़ गया। फ्री हलीम पाने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हो गयी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। और लोग हलीम की जगह पुलिस की लाठी खाकर घर लौटे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रमजान के पवित्र माह में हैदराबाद में एक रेस्तरां का उद्धघाटन किया गया। उद्धघाटन अवसर पर रेस्तरां मालिक ने रमजान के पहले दिन लोगों को मुफ्त में हलीम खिलाने के एलान किया। इसके लिए उसने एक दिन पहले प्रचार भी किया। मंगलवार शाम तय समय पर सैकड़ों की भीड़ रेस्तरां के बाहर जमा हो गयी। (न्यूज एजेंसी PTI)  के अनुसार भीड़ इतनी अधिक थी कि लोग फ्री हलीम पाने के लिए बेकाबू हो गए। हालत बिगड़ने लगे तो रेस्तरां प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। बेकाबू भीड़ ने पुलिस की भी नहीं सुनी तो पुलिस को भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ बढ़ने के कारण कुछ देर तक शहर का यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने उपद्रव, सड़क जाम करने और ट्रैफिक ठप करने के लिए रेस्तरां मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरसल हलीम एक स्वादिष्ट स्टू है जो दाल, मांस, गेहूं और मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है। इसे धीमी आंच पर मक्खन में पकाया जाता है।

error: Content is protected !!