देश

चक्षु’ रोकेगा स्पैम कॉल, डीआईपी करेगा साइबर क्राइम पर वार, सरकार ने किये दो प्लेटफॉर्म तैयार

तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए सरकार ने ‘चक्षु’ और ‘डीआईपी’ नाम से दो प्लेटफार्म लॉन्च किए हैं। चक्षु आपके फोन पर आने वाली स्पेम कॉल को रोकेगा और डीआईपी साइबर क्राइम से आपको बचाएगा।

चक्षु प्लेटफार्म लोगों को संदिग्ध मैसेज, नंबर और फिशिंग के प्रयासों की रिपोर्ट करने में मदद करता है। और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (डी आईपी) बैंकों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य संगठनों को साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान करने की सुविधा देता है। सोमवार को संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल पर इन दोनों ही प्लेटफार्म को लॉन्च किया। डीआईपी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के रिपोर्ट करते ही पुलिस और बैंक जैसी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी और कुछ घंटों में कार्रवाई की जा सकती है। चक्षु पोर्टल पर किसी नंबर से फ्रॉड होने की आशंका की जानकारी देने पर उसकी पूरी पड़ताल के बाद उस नंबर को ब्लॉक किया जाएगा। शिकायतकर्ता की कोई जानकारी किसी से भी साझा नहीं की जाएगी। डीआईपी और चक्षु प्लेटफार्म पर यूजर्स के साथ ही बैंक, पेमेंट वैलेट व अन्य नियामक एजेंसियां भी किसी धोखाधड़ी या उसकी आशंका की रिपोर्ट कर सकती है। अब तक ऐसे सभी प्लेटफार्मों पर अनुमानित 1,008 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी रोकी गई है। साथ ही इस पोर्टल पर की गई शिकायत की मदद से करीब 60 लाख कनेक्शन काटे जा चुके हैं। 10 लाख से अधिक बैंक खाते और पेमेंट वैलेट को भी फ्रिज कर लोगों के करोड़ों रुपये बचाये गए हैं।

error: Content is protected !!