उत्तराखंड

38 डिग्री पारे के बीच हरिद्वार जाम, पब्लिक परेशान, पुलिस का निकला पसीना

Jam in Haridwar in scorching heat: भीषण गर्मी के बीच रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में वाहनों के दवाब से हाईवे के साथ ही शहर की हर सड़क पर जाम रहा। जाम के कारण ऋषिकेश (Rishikesh) में भी यात्रियों की फजीहत हुई। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस को क़ई जगह रुट डायवर्ट करना पड़ा। जाम के चलते हरिद्वार से ऋषिकेश का सफर यात्रियों ने क़ई घण्टे में पूरा किया। 38 डिग्री पारे के बीच जाम से जहां पब्लिक परेशान रही, वहीं जाम खुलवाने के लिए पुलिस को भी खूब पसीना बहाना पड़ा।

गर्मी के दिनों में हरिद्वार में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन वीकेंड यानी शनिवार व रविवार के दिन पर्यटकों की संख्या में खासी बढ़ोतरी होती है। इधर इस बीच चारधाम यात्रा चलने से भी रोजाना सैकड़ों यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिससे हरिद्वार की हरकी पैड़ी सहित लगभग सभी घाट पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ लग रही है।

रविवार को भी यात्रियों की संख्या बढ़ने से हरिद्वार- देहरादून हाईवे पर जाम रहा। शहर के होटल व धर्मशाला फुल होने से यात्रियों को वाहन पार्क करने की जगह भी नहीं मिली। जिस कारण सड़क पर ही वाहन रेंगते रहे। हालांकि यातायात व्यवस्था के लिए हर जगह पुलिस कर्मी तैनात है, लेकिन भीड़ अधिक होने से पुलिस के लिए भी यातयात व्यवस्था चुनौतीपूर्ण रही।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि हरिद्वार में गर्मी के दिनों यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, अभी यात्रा सीजन होने से भीड़ अधिक है। यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए सभी जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। यात्रियों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

error: Content is protected !!