उत्तराखंड

पहाड़ में गोवंस हत्या: पांच घंटे में काट डाले चार गोवंस, चार गिरफ्तार, रामपुर और उधमसिंह नगर के युवक भी वारदात में शामिल

अल्मोड़ा जिले में हुई गोवंस हत्या का आज पुलिस ने खुलासा किया है। वारदात को चार लोगों ने अंजाम दिया था। जिसमें एक स्थानीय युवक के साथ रामपुर और उधमसिंह नगर जिले के युवक भी शामिल हैं। आरोपियों ने पांच घंटे में चार गोवंस काटे और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार और एक पिकप वाहन भी बरामद किया है।

बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र स्तिथ मोहनरी गांव के जंगल में गोवंश के चार कटे हुए सिर और अन्य अंग मिले थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए अल्मोड़ा एसएसपी, देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उत्तराखंड गोवंस संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई थी। टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

जांच के बाद पुलिस ने सलीम निवासी नरपतनगर थाना स्वार, रामपुर यूपी, हाल निवासी ग्राम बधाण, भतरौजखान जिला अल्मोड़ा, इसराइल निवासी दड़ियाल थाना टाण्डा, रामपुर यूपी, इमरान निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर और हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा निवासी सूणी, भतरौजखान अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 2 कुल्हाडी, 4 छुरिया, 1 अदद नुकीलीनुमा लोहे की रॉड, धार लगाने वाला पत्थर, 2 रस्से व एक पिकप वाहन बरामद किया गया है।

शाम को शुरू की गोकसी, रात को फरार

एसएसपी ने बताया कि आरोपी घटना के दिन शाम छह बजे जंगल में पहुंचे, और घटना को अंजाम देने के बाद रात 11 बजे फरार हो गए। सलीम की भतरौजखान में ही बारबर की दुकान है। साथ ही वह भैंस खरीदने का काम भी करता है। इसराइल व इमरान बाजपुर और रामपुर में कसाई का काम करते हैं। रामपुर, मुरादाबाद में गोवंस की सप्लाई की गई थी।

तीन हजार में हरी सिंह ने इकट्ठा किए थे मवेशी

गोवंस हत्या में शामिल हरी सिंह उर्फ हरदा स्थानीय निवासी है। आरोपियों ने उसे लावारिस पशुओं को जंगल में इकट्ठा करने का काम दिया था। इसके लिए उसे तीन हजार रुपये दिए गए। उसने कुछ दिन लावारिस पशुओं का जायजा लेने के बाद घटना वाले दिन उन्हें जंगल में इकट्ठा किया जिससे आरोपियों ने एक ही स्थान पर आसानी से गोकसी का काम कर दिया।

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, पुतला फूंका

इधर गोवंस हत्या के मामले में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक कथित कांग्रेस नेता का नाम सामने आने की बात कही है। जिसके चलते भाजपाइयों ने छेत्र में जुलूस निकालकर कांग्रेस का पुतला फूंका। पुतला दहन करने वालों में त्रिलोक चंद्र, सोशल मीडिया प्रभारी विनसर मंडल, जगत रावत, हरीश नैनवाल, पूर्व प्रधान गिरीश भट्ट, सरपंच सिरमोली निकेश पांडे, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हरीश भट्ट, कैलाश चंद्र पांडे, गणेश राम, नरेंद्र सिंह, जगदीश, प्रकाश सती, दिनेश पाल, रूप सिंह, प्रमोद आर्य, वीरेंद्र भंडारी, ग्राम प्रधान फ़लसो ध्यान वर्मा, मुकुल उपाध्याय, नरेंद्र आर्य आदि थे।

error: Content is protected !!