उत्तराखंड के 10 अस्पताल ईएसआई से निलंबित, जानिए अस्पतालों ने क्या किया फर्जीवाड़ा
प्रदेश के 10 अस्पतालों को ईएसआई निदेशालय ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि इन सभी अस्पतालों ने ईएसआई से इलाज की चिकित्सा प्रतिपूर्ति का अधिक बिल भेजा था। फिलहाल यहां जिन मरीजों का इलाज चल रहा है वह प्रभावित नहीं होगा।
ईएसआई निदेशक दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुबंधित चिकित्सा संस्थानों के यूटीआई पोर्टल पर जमा किए गए बिल की समीक्षा की गई थी। जिसमें अस्पतालों के फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। जिस कारण इन अस्पतालों को ईएसआई से निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन एक माह के भीतर निदेशालय को अपना पक्ष दे सकते हैं।
इन अस्पतालों पर हुई कार्यवाई
मेट्रो हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, हरिद्वार
वेलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, हरिद्वार रोड रुड़की, हरिद्वार
रैंकर्स अस्पताल, सलीमपुर बाईपास रोड हरिद्वार
मेडिकेयर अस्पताल, चकराता रोड सेलाकुई, देहरादून
कृष्णा मेडिकल सेंटर, 22 इंदर रोड, डालनवाला, देहरादून
बालाजी अस्पताल, हल्द्वानी, नैनीताल
अनमोल अस्पताल, काशीपुर, उधमसिंहनगर
बृजलाल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, हल्द्वानी, नैनीताल
श्रीकृष्णा अस्पताल, गिरीताल, काशीपुर, उधमसिंहनगर
केवीआर हॉस्पिटल, काशीपुर, उधमसिंहनगर
“खबर ये भी: ड्रग्स माफिया बनमीत के घर से 130 करोड़ की बिटकॉइन मिली, सर्च ऑपरेशन में ईडी ने की बरामद;