भैंस से टकराई बाइक, एक की मौत, छह घायल, खेत में करंट लगने से महिला और किसान ने भी गंवाई जान
उधमसिंह नगर जिले में हुए दो अलग- अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सितारगंज छेत्र में एक बाइक भैंस से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। छह अन्य लोग घायल हो गए। वहीं किच्छा छेत्र में खेत की निराई कर रहे एक किसान व महिला श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई।
रविवार शाम गांव ढौराडाम निवासी संदीप सिंह अपनी पत्नी सीमा के साथ विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। सिडकुल मार्ग पर उनकी बाइक एक भैंस से बाइक टकरा गई। हादसे में संदीप और सीमा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने घायल संदीप और सीमा को बचाने की कोशिश की, जिसमें कार पलट गई और कार में सवार छह लोग घायल हो गए। घायल संदीप को निजी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां देर रात संदीप ने दम तोड़ दिया जबकि सीमा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार बाल आयोग की सदस्य सुमन राय निवासी सितारगंज, वंदना चौहान निवासी सिसौना, प्रेम चंद्र गुप्ता, आकाश चौबे, बसंत जोशी निवासी सुप्रिया कॉलोनी और कार चालक राजेश राणा निवासी नकुलिया को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है।
एक दूसरे हादसे में खेत में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी निवासी राजकुमार खुग्घर की इलेक्ट्राेनिक्स की दुकान है। साथ में वह खेतीबाड़ी भी करते थे। सोमवार को उनके धान के खेत में पांच श्रमिक घास निकाल रहे थे। इस बीच खेत में गिरे बिजली के तार से करंट प्रवाहित हो रहा था। राजकुमार को करंट लगा और वह तार पर गिर गए। इस बीच वहां काम कर रही ग्राम दोपहरिया निवासी जयंती देवी भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों को बेहोश देख वहां मौजूद श्रमिकों ने शोर मचाया। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।