उत्तराखंड

Hajj Yatra 2024: हज यात्रा के लिए 15 हजार रुपये की छूट, सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यात्रा खर्च में की 15 हजार रुपये की कटौती

  इस वर्ष हज यात्रा (Hajj Yatra) करने वालों को यात्रा खर्च के रूप में 15 हजार रुपये कम देने होंगे। सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज यात्रा के खर्च में इस वर्ष पंद्रह हजार रुपये की कटौती की गई है। सोमवार को हज यात्रा खर्च की अंतिम किस्त राशि तय की गई। प्रत्येक यात्री को 3,45,280 रुपये का खर्च वहन करना पड़ेगा जो पिछले वर्ष के मुकाबले 15,931 रुपये कम है।

उत्तराखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन खतीब अहमद की ओर से ईओ मो. मीसम ने बताया कि हज यात्रा के लिए राज्य से दो बच्चियों समेत 1165 लोगों ने आवेदन किया था। कुर्रा अंदाजी के जरिये 1152 लोग चयनित हुए। इसमें वेटिंग सूची से 13 और मेहरम कोटे से पांच लोग शामिल हैं। 107 लोगों ने कई कारणों से यात्रा करने में असमर्थता जताई है। इस तरह दो बच्चियों समेत कुल 1063 लोग ही इस बार हज की यात्रा करेंगे।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्रत्येक व्यक्ति ने यात्रा खर्च के लिए 3,61,211 रुपये अदा किए थे। लेकिन इस बार 15,931 रुपये की रियायत दी गई है। चयनित सभी यात्रियों ने पहली और दूसरी किस्त की 2,51,800 रुपये की रकम जमा कर दी है। राज्य हज समिति की ओर से इसी माह प्रशिक्षण एवं टीकाकरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। जबकि सेंट्रल हज कमेटी की ओर से नौ मई के बाद फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है। हज यात्रा खर्च में कटौती से हज यात्रियों में खुशीI है।

error: Content is protected !!