उत्तराखंड

कांग्रेस नेता, प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए निकली कार से टकराये बाइक सवार युवक, एक का पैर कटा, दूसरा गम्भीर रूप से घायल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए भेजी गई फॉर्च्यूनर कार की चपेट में दो बाइक सवार युवक आ गए। हादसे में एक युवक का पैर कट गया, जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए जिला मुख्यालय हरिद्वार से रुड़की के लिए एक फॉर्च्यूनर कार भेजी गई थी। सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में टाइल्स-पत्थर लगाने का काम करने वाले तेलीवाला गांव निवासी मोहित और शाहरुख कार की बाइक कार की चपेट में आ गयी। बाइक व कार की आमने-सामने की टक्कर में मोहित के दाहिने पैर का निचला हिस्सा कट गया। जबकि शाहरुख के सिर में चोट आई है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने दोनों को नजदीक के अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिस फॉर्च्यूनर कार से हादसा हुआ है, वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए रुड़की भेजी जा रही थी। दोनों घायलों का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!