कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान राख, शार्ट सर्किट माना जा रहा है आग का कारण
रुदपुर। उधमसिंह नगर के रुदपुर में एक कपड़े और जूते- चप्पल की दुकान में आग लग गयी। आग में करीब चार लाख का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
रुद्रपुर के शिमला बहादुर वार्ड नंबर-1 में खेड़ा निवासी अशोक राजपूत की राजपूत गारमेंट्स के नाम से कपड़े की दुकान है। शुक्रवार शाम को अशोक दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अचानक दुकान में आग लग गयी। आसपास के लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। सूचना पर मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी अशोक ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। अशोक राजपूत के अनुसार आग से दुकान में रखे कपड़े और जूते-चप्पल सहित करीब 4 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे समाज सेवी संजय ठुकराल ने पीड़ित दुकान स्वामी को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।