उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी केस, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी, धमकी देने वाले ने फोन पर कहा, अब तुझे ठोकना….

: मुख्तार की मौत के करीब तीन घण्टे बाद बांदा जेल अधीक्षक को मिली फोन पर धमकी

: 28 मार्च की रात बांदा मेडिकल कॉलेज में हुई थी माफिया मुख्तार अंसारी की मौत

  पूरब का डॉन कहे जाने वाले माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद एक फोन कॉल से बांदा जेल अधीक्षक को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि अब तुझे ठोकना है…बच सके तो बच। मामले में जेल अधीक्षक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस फोन नंबर की जांच कर रही है।

28 मार्च की रात माफिया मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मुख्तार के परिवार ने उसे जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। इधर मुख्तार की मौत के कुछ घंटे बाद ही मंडल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को उनके सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई।

बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने बेसिक फोन का इस्तेमाल कर करीब 14 सेकेंड कॉल किया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सीयूजी नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उन्हें धमकी दी गयी। शर्मा ने मामले से पुलिस के आलाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद रविवार शाम शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोन नंबर की जांच की जा रही है। बगैर जांच पड़ताल के कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

error: Content is protected !!